इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर माफिया अतीक अहमद के बेटों ने मांगी सुरक्षा
- Hindi
- June 21, 2023
- No Comment
- 1063
इलाहबाद हाई कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के बेटों अली अहमद व मुहम्मद उमर ने याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस मंजीव शुक्ल की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अली एवं उमर से इस संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।
पीठ ने याचियों को हलफनामा दायर करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है। कोर्ट ने याचियों से वास्तविक आशंकाओं से जुड़ा हलफनामा दायर करने के लिए कहा है जिसके आधार पर उन्हें सुरक्षा दिए जाने का आदेश दिया जा सके।
ग़ौरतलब है कि याचियों ने कोर्ट में पेशी के दौरान जानलेवा हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा दिए जाने और वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करने की मांग की थी।
कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को करेगा।